मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वीसी के माध्यम से कोरोना‍ नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि सभी जिलों में सख्ती से कोरोना संक्रमण रोकने,

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वीसी के माध्यम से कोरोना‍ नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि सभी जिलों में सख्ती से कोरोना संक्रमण रोकने, अस्पतालों में कोरोना उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पोस्ट कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। 

पोस्ट कोविड दुष्प्रभाव होने पर, जो मरीज होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर्स में हैं, उन्हें इलाज की आवश्यकतानुसार अस्पतालों अथवा पोस्ट कोविड सेंटर्स में भर्ती किया जाए।

श्री चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध किया गया कोई भी निजी अस्पताल, उनके यहां बेड खाली होने पर, योजना के पात्र किसी कोविड मरीज का निःशुल्क उपचार करने से इंकार करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री चौहान ने कहा कि जिन क्षेत्रों में किसानों का गेहूं उपार्जन से शेष हो, वहां के उपार्जन केंद्रों की उपार्जन की तिथि बढ़ाएं। हर एक किसान का गेहूं खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड के पश्चात होने वाले ब्लैक फंगस रोग के इलाज की भी नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में इसके इलाज के लिए 2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से हवाई जहाज से मंगाए जा रहे हैं।