दतिया। ब्रेकिंग। *पकौडिया महादेव और खंजाची मौहल्ला में खुली मिली दूध की दुकानें।* प्रशासन की टीम ने डेयरी संचालकों पर लगाया जुर्माना।
दतिया। ब्रेकिंग।
*पकौडिया महादेव और खंजाची मौहल्ला में खुली मिली दूध की दुकानें।* प्रशासन की टीम ने डेयरी संचालकों पर लगाया जुर्माना। *कोरोना कर्फ्यू में होम डिलेवरी सेवा चालू होने के बावजूद खोलकर दूध की बिक्री करते पकड़े डेयरी संचालक।* प्रशासनिक टीम ने राधाकृष्णा डेयरी पर 2100/-, पतंजलि डेयरी पर 2100/- और यादव दूध भंडार पर लगाया 1100/- रुपए का जुर्माना। *शहर भ्रमण के दौरान ADM ए.के.चांदिल और ACEO जिला पंचायत धनंजय मिश्रा की संयुक्त कार्यवाही।*