दतिया। ब्रेकिंग। *साहूकारों के कर्ज से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्म हत्या।*

दतिया। ब्रेकिंग। 
*साहूकारों के कर्ज से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्म हत्या।* लला उर्फ रवीन्द्र परिहार नामक युवक ने की आत्महत्या। *जुआ खेलने का आदि था मृतक रवीन्द्र परिहार।* सेवड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 अनूपगंज सेवड़ा की घटना। *पंकज परिहार और महेश परिहार पर जुआ खिलाने और 4 लाख रुपए उधार देने का आरोप।* उपरोक्त साहूकारों ने मृतक रवीन्द्र परिहार से स्टांप पर लिखवाई थी तीन बीघा जमीन। *साहूकारों से परेशान होकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम।* मौके से घटना में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद। *सेवड़ा पुलिस घटना की जांच में जुटी।*