शिवपुरी-जिले में 30 मई तक बढ़ाया करोना कर्फ्यूमें मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू 30 मई तक लगाया गया है। जिले में कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने समूह के सदस्यों से जिले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि अभी कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को आगे और बढ़ाया जाना चाहिए। जिले में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराना जरूरी है। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शासन- प्रशासन के प्रयासों में जिले की जनता का सहयोग होना भी जरूरी है। समूह के सदस्यों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाये।इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि पीएस होटल में 100 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की बेहतर व्यवस्था की गई है। लोग कोविड केयर सेंटर में आकर भर्ती हो सकते हैं। वहां उनके इलाज के साथ खाने पीने की भी बहुत अच्छी व्यवस्था की जा रही है और इसका सबसे प्रभावी परिणाम यह होगा कि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। समूह के सदस्यों के माध्यम से भी लोगों को यह जानकारी पहुंचाई जाए। इसके अलावा होम डिलीवरी के संबंध में किराना एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा है कि होम डिलीवरी की व्यवस्था बेहतर बनाई जाए, जिससे कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आमजन को परेशानी ना हो। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को होम डिलीवरी व्यवस्था की जानकारी दी जाए। होम डिलीवरी के लिए किराना वालों के नंबर भी जारी किए गए हैं। दीपक गुप्ता प्रधान संपादक मो-9826475901
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मो-8435495303 (करैरा)