दतिया न्यूज़ सीवर लाइन के लिए खोदी गई बाजार की सड़क 3 दिन बाद ही नहीं हुई सही व्यापारियों की बड़ी चिंता*

*सीवर लाइन के लिए खोदी गई बाजार की सड़क 3 दिन बाद ही नहीं हुई सही व्यापारियों की बड़ी चिंता* 

ठेकेदार ने दिया था व्यापारियों को आश्वासन 3 दिन में करेंगे सड़क ठीक लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ सीवर लाइन का कार्य पूर्ण जिस हिसाब से बजार कि रोड खुदी पड़ी हैं उसे देखकर तो नहीं लगता रोड कल तक  रॊड ठीक हो सकतीं हैं डेढ़ महीने से दुकानदार कर रहा है बाजार खुलने का इंतजार खुदी   पड़ी सीवर लाइन ने  व्यापारियों की चिंता  बड़ा दी हैं यहां टाउन हॉल से लेकर किला चौक तक और बिहारी जी मार्ग से लेकर दारु गर कि पुलिया तक का मार्ग ख़ुदा पड़ा है इससे व्यापारियों के साथ साथ आमजन की भी चिंता बड़ा दी हैं क्योंकि बाजार की सड़क खुदी होने से भीड़ होने कि संभावना है जिससे कोरो ना  संक्रमण फैलने का भी ख़तरा रहेगा डेढ़ महीने से दुकानें बंद होने से व्यापारियों का बुरा हाल हो गया है ऊपर से सीवर लाइन में व्यापारियों की दिक्कतें और बड़ा दी हैं यदि  ऐसे ही सीवर लाईन खुदी पड़ी रही तो बजार खुलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाएगा ऐसी विडंबना में व्यापारी अपनी समस्या लेकर कहां जाएगा