दतिया न्यूज़ जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी। जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर 28 मई तक 1 लाख 3 हजार 58 लोगों का हुआ टीकाकरण - टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके सोनी,

जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी। 

जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर 28 मई तक 1 लाख 3 हजार 58 लोगों का हुआ टीकाकरण - टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके सोनी,

दतिया------ कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके सोनी ने जिले में 28 मई तक वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी, हेल्थ वर्कर 4009 को पहली डोज एवं 2829 को दूसरी  डोज दी गई। फील्ड लेवल वर्कर को 3740 को पहली डोज एवं 2701 को दूसरी डोज दी गई, 45 से 59 वर्ष वालों को 28867 को पहली डोज एवं 4004 को दूसरी डोज दी गई है 60 प्लस वालों की बात करें 39006 को प्रथम डोज एवं 6554 को द्वितीय डोज दी गई है
  जिला टीकाकरण अधिकारी डा.डी के सोनी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए टीका लगवाने में विलंब न करें। तत्काल अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और वैक्सीन की डोज लगवाएं। जहां सरकार एक और कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी और ग्रामीण इलाकों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही है। टीकाकरण अधिकारी डी के सोनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा टीके से किसी तरह का कोई दर्द नहीं होता, कोई दिक्कत नहीं होती हालांकि एक-दो दिन शरीर में दर्द हो सकता है लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ऐसा किसी भी व्यक्ति को कोई भी टीका लेने के बाद हो सकता है उसके लिए पेरासिटामोल टेबलेट दी जाती है जिसको खाने के बाद तत्काल शरीर में दर्द आदि सब ठीक हो जाता है। आगे डॉक्टर सोनी ने कहा टीका कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है, साथ ही टीका लगने के बाद भी सामाजिक दूरी, मास्क, एवं हाथों को बार-बार धोने के प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पालन करें,