शिवपुरी-करैरा-एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता के निर्देशन में सायलो केंद्र श्योपुरा पर आज दिनांक 22 मई को170 ट्रॉली की तुलाई हुई, वेटिंग कल से नही रहेगी ।

22 मई 2021/ अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता के निर्देशन में आज श्योपुरा साईलों केंद्र पर 170 ट्रॉली गेहूं की तुलाई की गई। जिसमें गतदिवस तक की बैटिंग समाप्त हो गई और आज 69 ट्रॉलियो को नंबर दिए गए थे उनमें से 15 ट्रॉलियो की तुलाई भी गई। शेष की तुलाई कल की जाएगी।नोडल अधिकारी तहसीलदार करेरा जी एस वैरवा सहित खाद्य अधिकारी रूपेंद्र परमार, मार्केटिंग प्रबंधक भगवत सक्सेना, साइलो प्रभारी प्रद्दुम्न खरे, स्थानीय पुलिस बल दिन भर मौके पर रहकर ट्रॉलियों की तुलाई करवाई एवं कल तक की वेटिंग समाप्त की गई।नोडल अधिकारी तहसीलदार जीएस बैरवा ने बताया कि कल से कोई वेटिंग नहीं रहेगी। किसानो की ट्रॉलियों की तुलाई उसी दिन होगी व चार पांच घंटे में ही किसान वापस अपने घर जा सकेगा।उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने व 25 मई की अंतिम तिथि निर्धारित होने से किसानों ने अपना माल ज्यादा एकत्रित कर दिया था। इसलिए उक्त वेटिंग हो गई थी। परंतु अब खरीदी की तारीख 31 मई हो गई है तथा व्यवस्था में सुधार किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर अलग-अलग अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्था बनाई गई है। जिससे अब वेटिंग पूरी तरह से समाप्त हो गई है। श्योपुरा साइलो केंद्र पर आठ केंद्रों की तुलाई की जा रही है। जिनमें मार्केटिंग सोसायटी करैरा, सेवा सहकारी संस्था करैरा, सेवा सहकारी संस्था दिहायला, समोहा, टीला, टोडा पिछोर, थनरा एवं अमोलपठा सहित कुल आठ केंद्रों की तुलाई हो रही है। अब व्यवस्था में पूर्ण रूप से सुधार किया गया है। किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस कार्य मे राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी पृथक से लगाये गए ।
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मो-8435495303 ,करैरा