शिवपुरी पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ पोक्सो एक्ट के फरार व 2000 रू के ईनामी आरोपी को दबोचा, साथ ही एक अन्य आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया
प्रेस-नोट दिनांक 20.05.2021
*शिवपुरी पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ पोक्सो एक्ट के फरार व 2000 रू के ईनामी आरोपी को दबोचा, साथ ही एक अन्य आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया*
थाना प्रभारी पोहरी निरी तिमेश छारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पोहरी बैराड रोड़ फौजी ढ़ावा केसामने कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा है, सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को उनि पी. एस. परमार के नेतृत्व में मुखबिर के बाताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी जो 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के रखे मिला, जिससे हथियार लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की तो न होना बताया, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी थाना बैराड़ के अपराध क्रमांक 231/20 धारा 366-ए, 376-डी, 2-एन, 506,344 आईपीसी एवं 5/6 पोक्सो एक्ट में करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 2000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।
इसी क्रम में थाना प्रभारी दिनारा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम परान को जाने वाले रास्ता ग्राम डामरोन कला से एक आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।