कोविड 19महामारी को नियंत्रित करने में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत वनी उनाव भारत सरकार पंचायती राज में दर्ज कराया नाम

कोविड 19महामारी को नियंत्रित करने में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत वनी उनाव भारत सरकार पंचायती राज में दर्ज कराया नाम
----------------------------------------
कोरोना मुक्त उनाव, उनाव पुलिस व प्रशासनिक की  निगरानी व जागरूक कर प्रयासों से हुआ संभव
----------------------------------------
दतिया। कोविड 19महामारी को नियंत्रित करने में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत वनी उनाव भारत सरकार पंचायती राज में दर्ज कराया नामउनाव पुलिस व प्रशासनिक की विशेष निगरानी व प्रयासों से हुआ संभव।उनाव जनपद पंचायत जिले की बड़ी पंचायतों में से एक है वहां कोरोना मुफ्त होना बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि यह क्षेत्र झांसी उत्तर प्रदेश से भी लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।उनाव थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय सीमा पर उनाव पुलिस के पुख्ता इंतजाम  हैं। और क्षेत्रों में भी लगातार थाना प्रभारी जयकिशोर राजोरिया द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया।जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के साथ-साथ ऐसी रणनीति बनाकर कार्य करना है कि ऐसी कोई भी गतिविधियां संचालित न हो जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव हो। इसके अलावा ऐसे उत्साही एवं मेहनती ग्रामीण क्षैत्रों के लोग जो कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने में आगे आकर अपना योगदान दे रहे है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे है, इस कार्य के लिए उन्हें स्वतंतत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
(वही उनाव थाना प्रभारी जयकिशोर राजोरिया ने बताया)

वही उनाव थाना प्रभारी जयकिशोर राजोरिया ने बताया कि संक्रामण रोकने में सबसे ज्यादा पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण को की अहम भूमिका रही है। उन्होंने ठान लिया था कि अन्य जिलों से बाहर के लोगों को पंचायतों गांव में नहीं आने देंगे वह उन्होंने करके भी दिखया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ उनाव थाना प्रभारी ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उन्नाव की पुलिस दिन रात तैनात पुलिसकर्मी ने पहरा दे कर लोगों को जागरूक किया। लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना की चेन तोड़ने में उनाव पुलिस की जिले में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य का कहना कि उनाव पुलिस द्वारा लगातार अंतरराज्यीय सीमा पर पुलिस का सख्त पहराहै।साथ-साथ पुलिस द्वारा उनाव क्षेत्र में रोको टोको जन जागरूक अभियान चलाया। लगातार क्षेत्र में उनाव पुलिस कोविड-19 का पालन कराया है। उनाव पुलिस ने कोविड 19महामारी को नियंत्रित करने में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत वनी उनाव भारत सरकार पंचायती राज में दर्ज कराया नाम उन्नाव पुलिस को स्वतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।