-दिनारा में वैक्सीनेशन केंद्र पर 18+ टीकाकरण जारी हैं
दिनारा जिला शिवपुरी
संवाददाता विकास राजा दिनारा
जनहित सेबा समिति के स्वमसेवक कर रहे है टीकाकरण में सहयोग
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह ,वैक्सीनेशन की शुरुआत होते ही युवाओं की लगने लगी भीड़
एंकर - बात दे देश मे कोरोना महामारी को मात देने के लिए शुरू किए गए अट्ठारह वर्ष से अधिक के आयु के टीकाकरण अभियान वेक्सिनेशन केंद्र ग्राम पंचायत दिनारा में शुरुआत हुई 18+टीकाकरण में जनहित सेबा समिति की पूरी टीम द्वारा मेडिकल स्टॉफ का सहयोग किया जा रहा है जनहित सेबा समिति के स्वमसेवक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन व शेडयूल बुक करने बता रहे हैं तथा कोरोना वैक्सीन टीका अवश्य लगवाने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और शासन-प्रशासन के दिशा निर्देश के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने की अपील सतत रूप से की जा रही है। जनहित सेबा समिति के अध्यक्ष राहुल नागरिया , उपाध्यक्ष आनंद सुहाने , कोसाअध्यक्ष अमित नागरिया, एबम केतन शर्मा ,जीतू पंडित,विनय शर्मा सौरभ शर्मा
बता दे वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहा स्वास्थ्य विभाग से दीपक शर्मा , हेमलता भोगे ,कीर्ति ,महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे,
बाईट
आंनद सुहाने
अध्यक्ष जनहित सेबा समिति दिनारा