पोहरी-/पोहरी थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम परीक्षा में क्रेशर कुंड में नहाने गया एक 12 साल का लड़का राज आदिवासी %राजमल आदिवासी की पानी मे डूबने से हुई मौत,

ब्रेकिंग-/
पोहरी-/
पोहरी थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम परीक्षा में क्रेशर कुंड में नहाने गया एक 12 साल का लड़का राज आदिवासी %राजमल आदिवासी की पानी मे डूबने से हुई मौत,रवीबर को लगभग श्याम 4 बजे की घटना हैं लगभग 15 घंटे की मशक्कत के बाद sderf की टीम ने क्रेशर कुंड से लाश को किया बरामद पुलिस के माध्यम से pm के लिए भेजवाया,
इस मौके पर पलाऊंटर कमांडर मनीष श्रीवास्तव के साथ उनकी sderf की टीम के सदस्यदेवेंद्र राठौड़, सोनू सिखरवार, पवन राठौर,रवि विलवार, धर्म सिंह आदिवासी,अमर सिंह लोधी,अमर सिंह आदिवासी ,बाहन चालक सुनील झा साथ मे पोहरी ti तिमेश छारी,सब इंस्पेक्टर बी एल शाक्य,आरक्षक मुकेश परमार,चेतन राठौर उपस्थित थे