मुख्यमंत्री श्री चौहान* *🔥कोरोना की जड़ों पर करें अंतिम प्रहार* *➡️1 जून से क्रमबद्घ रूप से हटाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू*
*🔥नर्मदापुरम संभाग को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*🔥कोरोना की जड़ों पर करें अंतिम प्रहार*
*➡️मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की नर्मदापुरम संभाग में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा*
*होशंगाबाद* । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज होशंगाबाद पहुंचे। यहा पर उन्होंने तीन जिलो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है।और यह सब जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक अधिकारी, कर्मचारी आदि सभी के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.2 पर पहुंच गई है। किन्तु अभी थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है इसलिए कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार करें और ग्राम , वार्ड, पंचायत एवं पूरे जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज होशंगाबाद जिले के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 1 जून से क्रमबद रूप से गतिविधियां सामान्य की जाएगी। किन्तु 31 मई तक पूरे संभाग में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। शादी समारोह आदि भीड़भाड़ वाले आयोजन 31 मई तक टाले।वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के दौरान होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष में सांसद उदय प्रताप सिंह,विधायक होशंगाबाद डॉ सीता सरन शर्मा, विधायक सोहगापुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा , कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे एस कुशवाह, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।