जिला जनसंपर्क कार्यालय, मुरैना (म.प्र.)
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सामान्य निर्देशों की एडवाईजरी जारी
मुरैना 18 नवम्बर 2020/स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सामान्य निर्देशों की एडवाईजरी जारी की गई है। शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण के निर्देश- जन समुदाय में ठंड से समुचित बचाव के उपाय जैसे लम्बी आस्तीन वाले परिधानों का उपयोग, ऊनी कपड़े अथवा कई परतों वाले वस्त्र पहनना, सिर तथा तलवों को ठंड से बचाने, शारीरिक तापमान में आकस्मिक परिवर्तन से बचाव जैसे उपायों को अपनाए। शीत ऋतु में प्रायः घरों में खिड़की-दरवाजे बंद रखे जाने के कारण घरेलू सदस्यों में श्वसन संक्रमण जैसे सर्दी, खासी, मौसमी फ्लू आदि की भी अधिकता देखी जाती है, जिसके बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, बार-बार हाथों की स्वच्छता साबुन-पानी से हाथ धोकर अथवा सैनिटाईजर का उपयोग कर तथा श्वसन शिष्टाचार का पालन किया जाये।
सर्दियों के मौसम में अक्सर धुऑ अथवा प्रदूषणयुक्त हवा नीचे जमती है, जिससे श्वसन, ह्रदय रोग से ग्रस्त व्यक्तियों तथा बुजुर्गो को अधिक समस्या हो सकती है। अतएव ऐसे सवंदेनशील व्यक्तियों द्वारा घर से बाहर निकलने से परहेज किया जाये। बंद तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे बाजार, मनोरजंन पार्क, थियेटर, धार्मिक आयोजन, विवाह समारोह आदि में जाने से बचा जाये। यदि ऐसे स्थलों पर जाना अत्यंत आवश्यक हो तो, सामुहिक जमावट वाले स्थलों पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु समुचित व्यवहारों का पालन किया जाये।
कोविड-19 की रोकथाम हेतु समुचित व्यवहार
न्यूनतम 6 फीट की शारीरिक दूरी अपनाई जाये। फेस कवर, मास्क का उपयोग अनिवार्यतः किया जाये। हाथ गंदे न दिखने पर भी बार-बार साबुन-पानी से (न्यूनतम 40-60 सेकेण्ड तक) अथवा एल्कोहॉल युक्त हैन्ड सेनिआईजर (न्यूनतम 20 सेकेण्ड तक) अच्छी तरह साफ किये जाये। खांसते-छींकते समय मुख को टिशु, रूमाल, मुड़े हुये बाह का उपयोग करने संबंधी श्वसन शिष्टाचार का पालन किया जाये। उपयोग किये गये टिशु का सुरक्षित निपटान ढक्कन वाले डस्टबिन में किया जाये।
शीत ऋतु में कार्यस्थलों पर बरती जाने वाली सावधानियां
कार्यस्थलों के खुले क्षेत्रों जैसे उद्यान, फूड उद्यान् आदि का नियमित विसंक्रमण 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन से किया जाये। कार्यस्थलों के दरवाजे के हैंडल, लिफ्ट के बटन, हैन्ड रेले, झूले, फिसल-पट्टियों, कुर्सी, टेबल, बेंच, शौचालय के नल आदि तथा दीवार व फर्श की सफाई ऑफिस खुलने से पहले 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन से की जाये। कार्यस्थलों पर सार्वजनिक हाथ धुलाई के स्थानों पर साबुन अथवा हैन्ड सैनिटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। पेयजल एवं हैन्ड वॉशिंग स्टेशन, शौचालय, शावर आदि की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाये। सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह पर ढक्कन वाले डस्टबिन रखे जाये ताकि समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्टाफ द्वारा उपयोग किये गये फेस कवर मास्क का सुरिक्षत निपटान किया जा सके। लिफ्ट में शारीरिक दूरी अपनाई जाये एवं एक समय पर केवल सीमित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाये।
क्र. 142
राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर को
मुरैना 18 नवम्बर 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
क्र. 143
4
बिना अनुमति के चल रहे ईंट भट्टों के आरोप में खनिज अधिकारी को कमिश्नर ने दिया कारण बताओ नोटिस
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ जिला मुरैना में करीब 80 ईंट भट्टा चिमनी पिछले 10-15 वर्षो से बगैर लीज के संचालित होने की शिकायत और रामपुरकलां के जैसिल गांव में बिना अनुमति के संचालित ईंट भट्टा पर नायब तहसीलदार द्वारा बल केे साथ कार्रवाही करने के संबंध में प्रकाशित हुये समाचार को लेकर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने मुरैना के खनिज अधिकारी एसके निर्मल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कारण बताओ नोटिस में कमिश्नर ने कहा है कि शिकायतकार्ता की ओर से प्राप्त शिकायत की प्रति खनिज शाखा मुरैना को भेजकर आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों का परीक्षण कराया जाकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाही कर अवगत कराने के लिये खनिज अधिकारी को गया था, इसके पश्चात् स्मरण पत्र जारी कर पुनः निर्देशित किया गया, परन्तु खनिज अधिकारी एसके निर्मल ने शिकायत में कार्रवाही का प्रतिवेदन नहीं भेजा। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे खनिज माफियाओं से संलिप्त है।
कमिश्नर ने खनिज अधिकारी निर्मल के खिलाफ पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही परिलक्षित होने तथा एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर यह मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन है।
कमिश्नर श्री मिश्रा ने खनिज अधिकारी एसके निर्मल को शिकायतों के संबंध में संपूर्ण जानकारी के साथ 23 नवम्बर 2020 को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्ट करने के निर्देश दिये है। उपस्थित नहीं होने की दशा में खनिज अधिकारी के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) 1966 के नियम 16 एवं 10 (4) के तहत आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघुशास्ति से अधिरोपित किया जायेगा। इसके लिये खनिज अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
क्र. 144
प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज
चयन स्थल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में होगा
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ संचालनालय ख्ेाल और युवा कल्याण भोपाल के प्राप्त निर्देशानुसार प्रथम चरण में 20 जिलों के अन्तर्गत जिला मुरैना संचालित हाॅकी फीडर सेंटर प्रांरभ करने के निर्देश दिए गए है। हाॅकी फीडर सेंटर में नवीन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया। 19 नवम्बर 2020 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में होगा। चयन प्रक्रिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों की आयु 8 से 14 वर्ष के मध्य हो (01 जनवरी 2021 की स्थिति में)। विशेष प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन 18 वर्ष की आयु तक किया जा सकेगा। इस हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य 03 सदस्यों की समिति संचालनालय स्तर से गठित की गई है, जिनके द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। बताई गई आयु को दृष्टिगत रखते हुए हाॅकी खेल में रूचि रखने वाले इच्छुक खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों, प्रशिक्षकों से अनुरोध है कि किसी कारणवश केाई भी खिलाड़ी पंजीयन से यह रह भी जाते है तो वे ट्रायल तिथि दिनांक 19 नवम्बर 2020 को आवश्यक अनिवार्य दस्तावेजों सहित प्रातः 07 से 10 बजे तक अपना पंजीयन श्री अविनाश सिंह राजावत, हाॅकी कोच फीडर सेंटर मुरैना से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है उसके बाद ट्रायल प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने के पश्चात् किसी भी प्रकार का पंजीयन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।। अतः इच्छुक खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों, कोचों, गुरूजनों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय पर संचालित हाॅकी फीडर सेंटर में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करें। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बोर्ड अंकसूची एवं उक्त दस्तावेजों की 02-02 प्रतियों मेें छायाप्रतियाँ सहित, 02 फोटोग्राफ्स, स्थानीय मूल निवासी संबंधी दस्तावेजों सहित उपस्थित हों।
क्र. 145
5
विभिन्न मदों से स्वीकृत आंगनवाड़ियों में 1700 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण पूर्ण
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ चंबल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर में विभिन्न मदों में स्वीकृत हुई आंगनवाड़ी भवनों से 1 हजार 700 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने एक समीक्षा के दौरान बताया कि चंबल संभाग के तीनों जिलों में वल्र्ड बैंक से स्वीकृत 471 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, इनमें सर्वाधिक 162 आंगनवाड़ी भवन श्योपुर जिले में, 160 भवन मुरैना में और 149 आंगनवाड़ी भवन भिण्ड जिले में स्वीकृत हुये थे। इसमें सभी आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इसी प्रकार 13वे वित्त आयोग मद से तीनों जिलों मेें स्वीकृत 508 आंगनवाड़ी भवनों में से 448 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 60 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। मुरैना जिले में स्वीकृत 175 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 155 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 20 आंगनवाड़ी निर्माणाधीन है। भिण्ड जिले में स्वीकृत 184 आंगनवाड़ी भवनों में से 144 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 40 का कार्य प्रगति पर है। श्योपुर जिले में स्वीकृत 149 भवनों में सभी आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आई.सी.डी.एस मिशन मद से स्वीकृत 180 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्यपूर्ण कर लिया गया है। मुरैना जिले में स्वीकृत 79 आंगनवाड़ी भवनों में से 68 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। भिण्ड जिले में स्वीकृत 321 भवनों में से 112 भवनों का निर्माण कार्यपूर्ण कर लिया है।
मनरेगा अभिसरण से स्वीकृत 1685 आंगनवाड़ी भवनों में से 212 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। 1 हजार 5 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुरैना जिले में स्वीकृत 149 आंगनवाड़ी भवनों में से 49, भिण्ड जिलें में स्वीकृत 137 आंगनवाड़ी भवनों में से 13 और श्योपुर जिले में स्वीकृत 360 आंगनवाड़ी भवनों में से 22 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। एम.पी.एच.एस.आर.पी. मद से स्वीकृत 40 आंगनवाड़ी भवनों में से 39 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इसमें भिण्ड जिले में स्वीकृत 40 आंगनवाड़ी भवनों में से 39 भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया है। एक भवन का कार्य प्रगति पर है।
राज्य योजना मद से स्वीकृत 453 आंगनवाड़ी भवनों में से 336 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। 83 भवनों का निर्माण प्रगति पर है। मुरैना जिले में स्वीकृत 232 आंगनवाड़ी भवनों में से 204, भिण्ड जिले में स्वीकृत 185 आंगनवाड़ी भवनों में से 102 और श्योपुर जिले में 36 आंगनवाड़ी भवनों में 30 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। मनरेगा में मद से 493 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये है, इनमें श्योपुर जिले में स्वीकृत 102 भवनों में से 14 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। भिण्ड जिले में 181 और मुरैना में 210 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये गये है।
क्र. 146
जनजाति क्षेत्र¨ं में शिक्षण संस्थाअ¨ं के निर्माण कार्य के लिये 15 कर¨ड़ मंजूर
मुरैना 18 नवम्बर 2020/कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्पेशल रेसिडेंशियल एंड एकेडमिक स¨सायटी के 64 वृहद अ©र 2 उप-वृहद निर्माण कायर्¨ं के लिये 15 कर¨ड़ 58 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। स्वीकृत राशि से इस संस्था के शैक्षणिक संस्थान¨ं में जनजाति वर्ग के पढ़ने वाले विद्यार्थिय¨ं की सुविधा बढ़ाने के लिये निर्माण कार्य कराये जायेंगे। इन कायर्¨ं क¨ ल¨क निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
क्र. 147
6
फैमिली प्लानिंग में अधिकारी ध्यान दें - कलेक्टर
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्य के अनुसार फैमिली प्लानिंग को प्राथमिकता दें। यह निर्देश उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को फैमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन, बीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन का एक महत्वपूर्ण नीतिगत, पारंपरिक सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यतः महिलाओं पर अबिलंबित हैै। पुरूष की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समुचित देश में प्रति वर्ष फैमिली पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। जिसमें इस वर्ष 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी जीवन में लायें, स्वास्थ्य और खुशहाली मुख्य थीम रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुये वर्ष 2020 पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के आयोजन के लिये दिये गये निर्देशों का उल्लेख करते हुये कहा कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। जिसमें मोबिलाईजेशन अथवा सामाजिक जागरूकता की गतिविधियां 21 से 17 नवम्बर तक तथा सेवाप्रदायगी गतिविधियां 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक रहेंगी, जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम, एमपी डब्ल्यू आदि कर्मचारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों का सर्वे कर लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन संबंधी स्थाई, अस्थाई साधनों तथा नसबंदी के बारे में प्रेरित किया जायेगा। जिसके लिये लोंगो में प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता लाने के लिये सीएमएचओ, सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में पुरूष नसबंदी कराने का प्रचार-प्रसार किया जाये।
क्र. 148
प्रदेश में पिछले वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 40 छात्र¨ं क¨ मिला विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन का म©का
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ प्रदेश में पिछले वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 40 छात्र¨ं क¨ विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन का म©का मिला है। इस पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा करीब 8 कर¨ड़ 72 लाख रूपये की राशि व्यय की गई। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2014-15 से इस य¨जना में संश¨धन कर विदेश¨ं में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये विद्यार्थिय¨ं की संख्या 10 से बढ़ाकर 50 निर्धारित की गई है। य¨जना का लाभ उन विद्यार्थिय¨ं क¨ दिया जा रहा है, जिनके अभिभावक¨ं की वार्षिक आय 6 लाख रूपए है।
य¨जना में चयनित विद्यार्थिय¨ं क¨ आॅस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, इंगलैंड, स्वीट्जरलैंड, पाॅलैंड, मलेशिया, सिंगापुर एवं आदि देश¨ं में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति मंजूर की गई है। उच्च शिक्षा हेतु जिन विषय¨ं में छात्रवृत्ति मंजूर हुई है, उनमें विज्ञान, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल कामर्स, अकाउंटिंग फाइनेंस, फारेस्ट्री, नेचरल साइंस अ©र लाॅ विषय शामिल हैं।
क्र. 149
7
नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियां दूसरे विभागों से काॅर्डीनेशन के साथ पूर्ण की जायें - कलेक्टर
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि सीमित बजट के अभाव में नेहरू युवा केन्द्र प्राथमिकता वाली गतिविधियों को युवाओं के पूर्ण क्षमता के साथ नहीं मना पाते है, इसलिये नेहरू युवा केन्द्र, खेल विभाग, सामाजिक संस्थायें, रेडक्राॅस, जन अभियान परिषद आदि के सहयोग से अपनी गतिविधियों को पूर्तरूप प्रदान करें। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को नवीन कलेेक्ट्रेट सभागार में नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार सीमिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वय श्री राकेश सिंह तोमर, खेल विभाग से श्री कुशवाह, उद्योग विभाग, सीएमएचओ सहित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री राकेश सिंह तेामर ने बैठक के एजेण्डा को सबके बीच पढ़कर सुनाया। जिसमें पूरे वर्षभर के कार्यक्रम एवं बजट के बारे में विस्तार से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र खेल विभाग जैसे अन्य विभागों से निर्धारित कार्यक्रमों की एक तिथि में होंगे तो बजट भी कम से कम उपयोग होगा। इस अवसर पर श्री राकेश सिंह तोमर ने कोविड-19 के अभी तक किये गये कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
क्र. 150
राजस्थान बोर्डर पर बाजरा बेचने वालों की कड़ी निगरानी होगी - कलेक्टर श्री वर्मा
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ मुरैना जिले में खरीफ विपणन 2020-21 में बाजरे उपार्जन हेतु 55 केन्द्र स्थापित किये है। उपार्जन केन्द्रों पर सीमावर्ती राज्यों से अवैध रोकथाम को रोकने के लिये राजस्थान बोर्ड अल्लावेली चैकी पर 24 घंटे टीम तैनात की गई है। जिसमें प्रातः 6 से 2 बजे तक सहायक आयुक्त वाण्ज्यिकर श्री प्रवीण प्रजापति, श्री रमेश सिंह तोमर, पटवारी श्री सुरेश प्रताप राठौर, श्री उदयभान सिंह को तैनात किया गया है। दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय प्रताप सिंह, श्री सुरेश यादव, श्री पटवारी श्री मनीष शर्मा, श्री सुनील जाटव तैनात रहेंगे। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तकनीकी अधिकारी कृषि विभाग श्री हरवेन्द्र सिंह, श्री ओपी आर्य, पटवारी श्री संदीप कुमार और लोकेन्द्र राठौर को तैनात किया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर अल्लावेली चैकी पर उपस्थित होकर धौलपुर राजस्थान से मुरैना की ओर आने वाले बाजरे से भरे वाहनों की सघन चैकिंग करेंगे। अवैध परिवहन को पुलिस बल की सहायता से रोकेंगे।
जिन किसानों का एसएमएस निकल गया है और फसल नहीं बेच पाये है उन्हें द्वारा एसएमएस 21 नवम्बर के बाद प्राप्त होंगे।
जिला खाद्य नियंत्रिक अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर ने बताया कि किसान चिन्तित न हो। जिन किसानों को पहले एसएमएस प्राप्त हुये है वो किसान किन्हीं कारण बस अपनी बाजरे की उपज नहीं बेच पाये है उन किसानों के लिये भोपाल से सैकेण्ड एसएमएस 21 नवम्बर के बाद प्राप्त होंगे। उन्होेंने बताया कि जिन किसानों ने अपनी उपज बेच दी है और उनके बिल नहीं बन पाये है, उन किसानों के सैकेण्ड एसएमएस प्राप्त होने पर उनके बिल बन जायेंगे। किसान चिन्तित न हों। 21 नवम्बर के बाद दोबारा एसएमएस प्राप्त होंगे।
क्र. 151
कृषि मंत्रालय के निर्देशक ने मुरैना जिले के ग्रामों का भ्रमण कर सरसों की फसल का जायजा लिया
मुरैना 18 नवम्बर 2020/ कृषि मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशक डाॅ. एके तिवारी ने बुधवार को जौरा विकासखण्ड के ग्राम चैना, सिहौरा, इन्द्रुर्खी में पहुंचकर खेतों में उग रहीं सरसों का अवलोकन किया एवं किसानों को तकनीकी एवं ग्रुप में खेती करने के सुझाव भी दिये। भ्रमण के समय उप संचाकल कृषि श्री पीसी पटेल उपस्थित थे।
क्र. 152