प्रदेश में संजीवनी टेलीहेल्थ सुविधा प्रारंभ, घर बैठे अपोलो के चिकित्सकों से बीमारियों की लें सलाह

प्रदेश में संजीवनी टेलीहेल्थ सुविधा प्रारंभ, घर बैठे अपोलो के चिकित्सकों से बीमारियों की लें सलाह
-
ग्वालियर | 12-मई-2020
0
    प्रदेश में संजीवनी टेलीहेल्थ टोल फ्री नंबर 1800-103-7378 प्रारम्भ हो चुका है। इस सुविधा पर कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए अपोलो के डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि घर बैठे e-prescription भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस हेल्पलाइन की कैपेसिटी रोज 1300 कॉल लेने की है जबकि अभी यहां प्रतिदिन केवल रोज 50-60 काल ही आ रहे हैं।
  इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज़ अहमद किदवई ने भी आमजन से अनुरोध किया है कि टेलीहेल्थ सुविधा का अधिकतम लोग घर बैठे डॉक्टरी परामर्श लेकर इसका लाभ उठायें।