कलेक्टर मेडम एवं एस. पी. साहब ने *मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा* के माध्यम से सिकन्दरा वैरियर पर प्रतिदिन बांटे जा  रहे भोजन पैकेट का निरीक्षण किया

कलेक्टर मेडम एवं एस. पी. साहब ने *मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा* के माध्यम से सिकन्दरा वैरियर पर प्रतिदिन बांटे जा  रहे भोजन पैकेट का निरीक्षण किया भोजन पैकेटों को अपने समक्ष बटबाए औऱ पुनीत कार्य की प्रसंसा कर सबका हौसला बढ़ाया......
 कल हमारे( *सतीश फौजी* ) द्वारा *आदरणीय कलेक्टर महोदय और एस.पी. साहब को बताया गया* कि इस आपदा की घड़ी में मजबूर, मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद करने की होड़ लगी है दिनारा में,और बताया कि दिनारा क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 5000- 6000 से अधिक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती हैं अलग- अलग स्थान पर अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाती है


*1)बालाजी मार्केट में सभी दिनारा वासियों के दान से चलाया जा रहा "मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा" के माध्यम से*


*2) राजकुमार जी खटीक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी करैरा के द्वारा*
*3)श्री राम अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान हरिमोहन दास महाराज व बॉबी राजा द्वारा*
*3) बल्लू गुप्ता खोड़ बाले और अशोक लोधी ढांड वाले के द्वारा*
*5) सेवड़ी में सभी ग्रामीणों के  द्वारा*
*6) अन्य एक दो जगह भंडारे चल रहे हैं।*
कलेक्टर महोदय ने मजदूर सहयोग ग्रुप दिनारा की प्रशंसा की और करैरा एस.डी.एम साहब से कहा कि आप सब ग्रुप की हर संभव मदद करेंगे इस मौके पर *करैरा एस.ड़ी.एम. तहसीलदार जी.एस. वैरबा,नायव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, पं. श्री हरिमोहन दास महाराज, के.के.पत्रकार, महेंद्र सोनी,एस.के.गुरु सत्यम गुप्ता  अजय वानखेडे,मनोज सुहाने आदि लोग मौजूद थे।*


*मंदिर पूजा रोज करो,और तीरथ करो हजार।*
*जब तक दिल में दया धर्म नहीं, तो सब कुछ है बेकार*


*सेवा के लिए तैयार सेवक*
      *सतीश फौजी*