डबरा ब्रेकिंग आज दिनांक 15:05:20 को कोरोना कंटेन्मेंट क्षेत्र ठाकुर बाबा रोड डबरा में आयुष विभाग की " जीवन अमृत योजना " के अंतर्गत कंटेन्मेंट क्षेत्र में रहने वालों को जिला आयुष अधिकारी के सानिध्य में SDM महोदय के निर्देशानुसार त्रिकटु काढ़ा वितरण किया गया !!
आज दिनांक 15:05:20 को कोरोना कंटेन्मेंट क्षेत्र ठाकुर बाबा रोड डबरा में आयुष विभाग की " जीवन अमृत योजना " के अंतर्गत कंटेन्मेंट क्षेत्र में रहने वालों को जिला आयुष अधिकारी के सानिध्य में SDM महोदय के निर्देशानुसार त्रिकटु काढ़ा वितरण किया गया !!
त्रिकटु काढे वितरण टीम के प्रमुख डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वितरण टीम में श्रीमती फूलवती निकुंज ,श्रीमती संध्या शर्मा हैं जो पूरे कंटेन्मेंट क्षेत्र में आयुर्वेद दवा वितरण करेंगी !!
वितरण के समय डॉ सुरेन्द्र सोलंकी CBMO ,डॉ उमेश पटसरिया उपस्थित रहे !!
डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि त्रिकटु काढ़ा इम्युनिटी बूस्टर है यह शरीर को कोरोना से लड़ने में मदद तो करेगा ही साथ में जुखाम खासी बुखार के मरीजों को भी ठीक करेगा !!
उन्होंने साथ में बताया कि इस समय सभी लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके उसके लिए ऐसी आयुर्वेद दवायों को आयुर्वेद चिकित्सक के परामर्श से अवश्य लेते रहें जिससे कोरोना होने का संक्रमण कम रहेगा !!