डबरा ब्रेकिग//-- सद्भावना मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

डबरा ब्रेकिग//--


सद्भावना मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


आज दोपहर 12:00 बजे  सद्भावना मंच डबरा के द्वारा पालघर में हुई दो संतों और एक उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति महोदय को एसडीएम डबरा के माध्यम से उनके ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर डी एस ठाकुर दीपक भार्गव किशोर पाठक प्रदीप शर्मा राजीव दुबे जनरल सिंह गिल राकेश कुचिया सौरभ दुबे दीपक गोस्वामी एवं महेश चंद्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे उपस्थित लोगों ने ज्ञापन के पूर्व डबरा डबरा अनुभाग अधिकारी श्री राघवेंद्र पांडे जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका  कोरोना बॉरियर  के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया।


डबरा  से भरत रावत