।।श्री।।
========================================
-: आज का पञ्चाङ्ग
एवं राशिफल :-
__________________________________________________
संवत्सर:-२०७७
शाक:-१९४२
तिथि:- १३घटी२३:२१ तक
नक्षत्र :- हस्त१६:३४तक
मांस:- बैशाख
पक्ष :- शुक्ल
दिनांक:-०५:०५:२०२०
दिन :- भौमवार
योग :- वज्र२४:३७तक
सूर्योदय :- ०५:०४
सूर्यास्त :- १८:५४
चंद्रमा:- कन्या
करण:- तैतिल१३:०८ तक
========================================
मेष :-१
🐃
आपके लिए आज का दिन कमजोर रहने वाला है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। चिंताओं और शारीरिक समस्याओं से जूझते हुए आज के दिन को बिताएंगे लेकिन अपनी बुद्धि कौशल और कार्यकुशलता के बल पर काम और रिश्ते में तालमेल बिठाकर हर स्थिति को अपने पक्ष में करना आपको आता है और इसी खूबी से आपको आज सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सुख से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति काबू में रहेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। इनकम मजबूत रहेगी।
वृष :-२
🐂
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे। अपने लवर से काफी अच्छी बातें करेंगे, जिससे आज का दिन उन्हें भी प्रेम का एहसास होगा और रिश्ता मजबूत बनेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज काफी अच्छा रहेगा और रिश्ते में आत्मीयता बढ़ेगी और रोमांस बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी तरक्की हो सकती है और आप के कार्यभार में बढ़ोतरी हो सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जो लोग विदेश रहते हैं, उन्हें कुछ अच्छा लाभ मिल सकता है। सेहत मजबूत रहेगी।
मिथुन :-३
👫🏻
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूती भरा दिन रहेगा। आप खुद पर विश्वास रखेंगे और कामों को बड़े अच्छे तरीके से निपटा देंगे, जिससे आप आसानी से ही हर काम में बढ़ जाएंगे। काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और पारिवारिक जीवन सुख देने वाला साबित होगा। प्रेम जीवन में आप अपने बुद्धि कौशल से आज के दिन को अच्छा बनाएंगे और उनसे खूब बातें करेंगे। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रूप से बीतेगा। काम के सिलसिले में आपको और थोड़ा ध्यान देकर काम करना होगा और बेवजह की चिंताओं से दूर रहना होगा।
कर्क :-४
🦞
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी दोस्त या पड़ोसी से कुछ खास विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें उनकी राय लेकर आप काम करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और उनके काम में सफलता दिखाई देगी। उनका काम लोगों की नजरों में आएगा। व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज का दिन अच्छा रहेगा और जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें आज अपना रोमांटिक पक्ष दिखाने का मौका मिलेगा।
सिंह :-५
🐆
आपके लिए आज का दिन सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आपको संपत्ति संबंधित कोई फायदा हो सकता है। दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा। जीवनसाथी थोड़ा गुस्से वाला होगा, जिस पर आपको ध्यान देना होगा। प्रेमी लोगों को आज थोड़ा ध्यान से चलना होगा और रिश्ते में नीरसता रहेगी। परिवार का माहौल सुखद रहेगा। घर परिवार में प्रेम बढ़ेगा। साथ बैठकर कोई फिल्म देखेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार बढ़ेगा। खर्चे अधिक होंगे।
कन्या :-६
🧖♀️
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने आप पर भरोसा करेंगे और खुद में आत्मविश्वास महसूस करेंगे, जिसके बल पर आज आप विजय हासिल करेंगे। भाग्य का सितारा भी बुलंद रहेगा, जिससे कामों में कम मेहनत से ही सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को भी आज अपनी बुद्धि का फल मिलेगा। व्यापारी वर्ग को बिजनेस में कोई नई डीलक्स हाथ लग सकती है, जिससे उन्हें मुनाफा होगा। खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे लेकिन इनकम अच्छी रहेगी। सेहत के प्रति थोड़ा जागरूक रहें।
तुला :-७
⚖️
आज का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आपके खर्चे अधिक रहेंगे। मानसिक तनाव आप पर भारी रहेगा। घर परिवार की चिंता आपको परेशान कर सकती है। हो सकता है आपको यह महसूस होने लगे कि आपके काम का आपको इस समय में अच्छा प्रतिफल नहीं मिलेगा या आपकी तनख्वाह कम मिले। इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ मिलेगा। सरकार से भी कोई फायदा मिल सकता है। टैक्स बचत का भी कोई लाभ इस समय में आपको प्राप्त हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के मध्य तनाव बना रहेगा।
वृश्चिक :-८
🦂
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और इनकम को और कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में आप काफी विचार करेंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा आप काफी क्रिएटिव रहेंगे और अपने प्रिय को खुश रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत रहेगा। शादीशुदा लोगों का जीवन संतुष्ट रहेगा। आपका दिन अच्छा जाएगा। परिवार में कुछ नई खरीद-फरोख्त की बातें हो सकती हैं।आपकी सेहत मजबूत होगी। काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वे आपके बहुत काम आएगा।
धनु :-९
🏹
आज का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे और उसी में ज्यादा व्यस्त रहेंगे, जिससे अन्य क्षेत्रों से थोड़ा दूर रह सकते हैं। इस मेहनत का आपको फल भी मिलेगा और आपकी इनकम बढ़ेगी। कुछ लोग नई नौकरी के प्रयास कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप जब भी किसी से बात करें, थोड़ा सोच समझ कर बात करें क्योंकि आज कुछ किसी को ऐसा कह सकते हैं, जो उन्हें बुरा लग जाए। प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों को आज थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए।
मकर:-१०
🐊
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप किसी लंबी यात्रा की प्लानिंग में लगे हुए हैं लेकिन याद रखें कि अभी यात्रा के लिए उचित समय नहीं आया है। थोड़ा विश्राम करें और उचित समय आने पर इस काम को अंजाम दें लेकिन आप तैयारी शुरू कर सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपकी मेहनत सर चढ़कर बोलेगी। व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में समझदारी बढ़ेगी। एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा। दांपत्य जीवन खुश रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे हासिल होंगे।
कुंभ :-११
🧉
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको बेवजह की चिंताओं से बाहर निकल कर आगे के बारे में सोचना चाहिए ताकि समस्याओं से मुक्ति मिल सके। सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें दांपत्य जीवन में गुस्सा बढ़ने से स्थिति बिगड़ सकती है, सावधानी रखनी जरूरी होगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। स्वयं पर भरोसा बनाए रखें और दूसरों की मदद करने का विचार बनाएं।
मीन :-१२
🦈
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आप अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे आपके रिश्ते में और रोमांस और अपनापन बढ़ेगा। प्रेमी युगल के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। फिर भी उन्हें अपनी बात अपने प्रिय को बताने में आसानी होगी, जिससे आपसी समझ बढ़ेगी। सेहत मजबूत रहेगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी अच्छी होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।
========================================
पं.जितेन्र्द व्यास,
(ज्योतिष समाधान केन्द्र)
श्रीराधाकृष्ण, मंदिर
जंगीपुरा, डबरा
मो.9300916781
========================================
कोरोना बायरस से स्वयं को करें सुरक्षित एवं दूसरों
को भी बचाएं:-
।घर से बाहर न जाएं,घर में रहकर बीमारी से बचें।
१. सर्दी जुखाम होने पर इलाज जल्द कराएं।
२. मास्क का उपयोग करें।
३. संपर्क और संयम रखें।
४. अपने हाथों को सेनेट्राइज बार बार धोते रहें।
५. गर्म पानी का सेवन करें।
६.काली मिर्च,तुलसी,गिलोय का काढ़ा का अधिक उपयोग करें।
==================================-=====
" सावधानी से ही हम अपने ,
जीवन को बचा सकते है"
========================================