शिवपुरी पोषण आहार के साथ निशुल्क मास्क का वितरण कर रही हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 

शिवपुरी पोषण आहार के साथ निशुल्क मास्क का वितरण कर रही हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता


कोरोनावायरस महामारी में शासकीय अमला बढ़-चढ़कर काम कर रहा है और समाजसेवी, व्यापारियों और आम जनों से भी सहयोग मिल रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लड्डू वितरण की जिम्मेदारी दी गई है परंतु जागरूकता का परिचय देते हुए कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जो मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर रही हैं। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जो सिलाई का काम जानती हैं, वह अपने घरों में बैठकर सूती कपड़े के मास्क तैयार कर रही हैं और फिर उन्हें पोषण आहार वितरण के साथ ही घर घर में निशुल्क बांट रही है।
 
इनका कहना है कि जब हम सिलाई का काम जानते हैं और घरों में पोषण आहार वितरण कर रहे हैं उसी दौरान कई ऐसे परिवार भी मिलते हैं जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है या जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को हम निशुल्क मास्क पहुंचा रहे हैं। और सोशल डिस्टेंस के साथ रहने की सलाह भी देते हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां सभी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं ऐसे में हम पीछे कैसे हट सकते हैं।
कोरोना वारियर्स


#MPFightsCorona