पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3-3 रुपए बढ़ाई

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3-3 रुपए बढ़ाई



नई दिल्ली.सूत्रों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद सस्ते पेट्रोल-डीजल की आस लगाए देशवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी 14 मार्च से लागू हो गई है। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि इस अतिरिक्त बढ़ोतरी का बोझ आम आदमी पर नहीं पड़ेगा। अधिकारी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के कारण तेल विपणन कंपनियां इस अतिरिक्त बढ़ोतरी का स्वयं वहन करेंगी।
 केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्तीय हालातों में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए जरुरी फंड जुटाने के उद्देश्य से पेट्रोल-डीजल पर यह अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाई है जबकि 1 रुपए प्रति लीटर का रोड, इंफ्रा सेस लगाया है।
 एक्साइज ड्यूटी में इस बढ़ोतरी से सरकार को करीब 39 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी।