नरवर क्षेत्र में आंधी के साथ, ओलो की बारिश से तबाही,दो दर्जन ग्राम प्रभावित।
मदन अग्रवाल/दीपक कुशवाहा
नरवर।
नरवर क्षेत्र के अंतर्गत पोहरी विधानसभा एवं करेरा विधानसभा की लगभग दो दर्जन ग्रामों में एक मार्च की रात्रि 08.40से 09.00 तक अचानक मौसम का मिजाज बदला व चंद मिनटों आच्छादित नरवर मे काले बादल होने, के बाद। ग्रामों में तथा ओलो की, बारिश, से नरवर सहित क्षेत्र के लगभग दो दर्जन ग्रामों के निवासियों एवं किसानों में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया क्षेत्र में रुक रुक कर 20 मिनट तक मोहनी डैम की ओर से 20 किलोमीटर तक पूर्व दक्षिण की ओर के बेल्ट में तेज हवा व बारिश के बाद ओलावृष्टि से लगभग पन्द्रह करोड से अधिक की गेहूं एवं चना की फसलों को भारी क्षति होने की संभावना है प्राप्त जानकारी मुताबिक ओला बारिश एवं तेज आंधी के कारण क्षेत्र, के ग्राम मानकी बावड़ी पीपलखाड़ी नारायणपुर सिकंदरपुर सुल्तानपुर टीला उर्फ अमल पहाड़, अमरपुर, मुबारकपुर नरवर, दौलतगंज, जुझाई जैतपुर साँगौली चकरामपुर शेरगढ़ का आधा क्षेत्र सहित दो दर्जन ग्रामों में, 25 से व ओलावृष्टि 75 प्रतिशत लेकर हुई भारी बारिश से लगभग 500 हेक्टर मे पचास एवं पचास से अधिक एवं लगभग तीन सौ हेक्टर में पच्चीस से पचास प्रतिशत तक क्षति होकर क्षेत्र में चने की फसल सौ प्रतिशत एवं गेहूँ में 25, से 75 प्रतिशत हानि हुई है। ग्राम नरवर एवं अन्य ग्राम गनियार ग्वालिया नरोआ सिरोही, में तेज आंधी एवं हबा के गेहूं की फसल जमीन में लेट गई ग्राम विकास के जनप्रतिनिधि अरविन्द भार्गव के मुताबिक नरवर क्षेत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर गंभीर नहीं है संवाददाता द्वारा प्रभावित क्षेत्र पटवारियों से संपर्क किए जाने पर लगभग सभी मोबाईल बंद पाए गए भार्गव ने नरवर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों, का शीघ्र सर्वेक्षण कराए जाकर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जाने की मांग की