मनोज गरवाल बने करेरा एसडीएम
मदन अग्रवाल/ दीपक कुशवाहा
नरवर
नरवर करैरा के वर्तमान एसडीएम बाजपेयी को जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर बनाया जाकर निर्वाचन आदि के कार्य सौंपे गए हैं उनके बाजपेयी के स्थान पर नरवर करैरा के एसडीएम के रूप में, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को पदस्थ किया गया है क्षेत्र में श्री बाजपेयी किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर निष्क्रिय भूमिका में थे जो नरवर एवं करैरा मुख्यालय पर आवेदन लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों की सुनवाई ना करते हुए अधिकांश आवेदकों के आवेदन ही स्वीकार ना करते हुए समस्या का समाधान नहीं कर रहे थे नरवर मुख्यालय पर शुक्रवार की लिंक कोर्ट के दौरान भी उनकी कार्यप्रणाली निष्पक्ष भूमिका में ना होकर के स्थानीय वकीलों मे उक्त अधिकारी के प्रति असंतोष का माहौल बना हुआ था कांग्रेस सरकार में आम जन की समस्याओं को न सुनने के कारण निष्क्रिय करैरा एसडीओ वाजपेयी को शिवपुरी मुख्यालय भेजा जाकर उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को नरवर करैरा एसडीएम बनाया गया नरवर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने श्री गरवाल से आम जन की समस्याओं का निराकरण हेतु उचित कदम उठाए जाने की अपेक्षा की