लॉक डाउन मैं लोग कर रहे हैं धारा 144 का उल्लंघन सब्जी मंडी में लगाई जा रही है बोली* *करैरा (जिला, शिवपुरी*) कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट के साथ सावधानी के लिये,तमाम विभागों ने एडवायज़री जारी की है जिले में प्रशासन की ओर से 31 मार्च तक लॉक डाउन के
*लॉक डाउन मैं लोग कर रहे हैं धारा 144 का उल्लंघन सब्जी मंडी में लगाई जा रही है बोली*
*करैरा (जिला, शिवपुरी*) कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट के साथ सावधानी के लिये,तमाम विभागों ने एडवायज़री जारी की है जिले में प्रशासन की ओर से 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश जारी किये गए है लेकिन ज़िला मुख्यालय समेत कई इलाकों में ला परवाह लोग अपने साथ दूसरों की ज़िदगी भी खतरे में डाल रहे है बेवहज सड़कों पर घूमने के साथ समूह में जमा होकर लोग ना केवल धारा 144 का उल्लंघन कर रहे है इस दौरान सब्जी मंडी में भी बोली लगाई जा रही है बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बंधक बन रहे है
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर लॉक डाउन के बाद भी लोगों के बे वजह सड़कों पर घूमने को लेकर चिंता जाहिर की है* लॉक डाउन के आदेशों के बाद इस बात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों को आदेशों और नियमों का हवाला देकर अपने प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिये साथ ही झुंड में खड़े लोगों को तितर-बितर कर कोरोना के खतरे के बारे में जानकारी दी साथ ही उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गई
*प्रशासन की सख़्त चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर* जनता खुले आम सड़को पर घूम रही है पुलिस और प्रशासन सड़को से नदारद है अपनी मनमर्जी की मालिक जनता पर कही कोरोना वायरस भारी ना पड़ जाए इस गंभीर वायरस के प्रति खतरे से अनजान जनता की लापरवाही कही नगर वासियों को भारी ना पड़ जाए।