डबरा बिग ब्रेक पत्रकार और पुलिस के बीच हुआ मैच *पुलिस और पत्रकार मैत्री मैच क्रिकेट टूर्नामेंट  में पत्रकार एकादश ने की जीत दर्ज*🕵‍♂

डबरा बिग ब्रेक पत्रकार और पुलिस के बीच हुआ मैच



*पुलिस और पत्रकार मैत्री मैच क्रिकेट टूर्नामेंट  में पत्रकार एकादश ने की जीत दर्ज*🕵‍♂


 आज  डबरा के स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए  पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान पत्रकार एकादश टीम ने जीत दर्ज की


पहले पुलिस टीम के कप्तान देहात थांना प्रभारी दिलीप समाधिया और टीम मैनेजर यसवंत गोयल और पत्रकार एकादस के कैप्टन मनोज चौबे व टीम मैनेजर श्याम सोनी के बीच एम्पायर संजीब जेन ने टॉस कराया 


जिसमे टॉस पुलिस एकादस ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 85 रन बनाए जिसके जवाब में पत्रकार एकादस ने बेटिंग की और 9 ओवर में ही 86 रन बनाकर जीत दर्ज करली⛳🏏


जिसमे बेस्ट बॉलर देहात थांना प्रभारी दिलीप समाधिया बने व बेस्ट फील्डर कपिल उर्फ मिंटू सड़ेया रहे व मेन ऑफ द मैच प्रशांत गुर्जर रहे 


उपबिजेता पुलिस टीम को उपविजेता की ट्रॉफी से नवाजा गया तो भही विजेता टीम पत्रकार एकादस को विजेता ट्रॉफी के साथ सिटी थाना प्रभारी के द्वारां नगद राशि इक्कीशो रुपये के सम्मान  से नबाजा गया🏏


क्रिकेट मैच के दौरान सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल, देहात थाना प्रभारी दिलीप समाधिया, मैच एंपायर संजीव जैन, सुरजीत अग्रवाल, धर्मेंद्र चौधरी, जयप्रकाश शर्मा ब्लॉक कांग्रेस नगर अध्यक्ष, पत्रकार एकादश के द्वारका हुकवानी, मुकेश पांडे, हेमेंद्र नरवरिया, टीम मैनेजर श्याम सोनी, सोनीस वशिष्ठ, साकेत श्रीवास्तव, भरत शर्मा, सुनील शर्मा,प्रसांत गुर्जर, कपिल उर्फ मिंटू सड़ेया, सतीश दुबे, राजेश सोनी, हरचरण उर्फ चन्ना जोहल, अमजद खान, टीम कप्तान मनोज चौबे, हरिशंकर साहू, दीपक तिवारी, बृजेंद्र उर्फ बॉबी संधू,एस आई संजू यादव,अविनाश पटसरिया,अंकित पाठक,शलील श्रीवास्तव,रवि सोनी,
🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏🏏