आमजन की समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता
नोडल अधिकारियों को कलेक्टर के निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीम गठित की गई है और नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इन्हें विभाग बार जिम्मेदारी सौंपी गई हैं साथ ही वार्डवार भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सोमवार को आयोजित बैठक में सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए हैं कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आमजन की समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है। अपनी समस्या के समाधान के लिए यदि नागरिक फोन पर अपनी समस्या बताते हैं तो अधिकारी उनकी समस्या का समाधान कराएं और संबंधित अधिकारी को सूचित करें ताकि समय पर निराकरण किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में किराना, मेडिकल, पीडीएस दुकान आदि सभी के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पीडीएस दुकानों के बाहर एक-एक पटवारी की ड्यूटी लगाई जाए और किराना, मेडिकल दुकान वालों को भी समझाइश दें कि सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए। दुकानों के बाहर भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए एक मीटर की दूरी पर गोले बनवाएं और कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में शेल्टर होम चिन्हित कर जानकारी भेजें। जितने भी कम्युनिटी हॉल हैं नगर पालिका उनकी साफ सफाई कराएं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया समस्त एसडीएम डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।