आज दिनांक डबरा रेलवे स्टेशन पर चम्बल एक्सप्रेस से गिरी महिला रेलवे सुरक्षा बल ने की मदद 07.03.2020 को डिप्टी एसएस डबरा ने सूचना दी कि ट्रेन नंबर 12176 अप चंबल एक्सप्रेस से कोई महिला प्लेटफार्म पर उतरते समय गिर गई है
आज दिनांक 07.03.2020 को डिप्टी एसएस डबरा ने सूचना दी कि ट्रेन नंबर 12176 अप चंबल एक्सप्रेस से कोई महिला प्लेटफार्म पर उतरते समय गिर गई है अटेंड करें उक्त सूचना पर ड्यूटी में तैनात कॉस्टेबल शेरपाल वह कॉस्टेबल लखन लाल मीणा वह एचसी श्याम बिहारी शर्मा वह कॉस्टेबल रामनिवास मीणा व जीआरपी कॉस्टेबल रिंकू शर्मा तुरंत प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला जिसकी उम्र करीबन 35 वर्ष है प्लेटफार्म पर बैठी थी तथा जिसके दाएं हाथ पर कोहनी के पास खून निकल रहा था तथा सिर में चोट लगी थी तथा ज्यादा बताने की हालत में नहीं थी उसे तुरंत ई-रिक्शा द्वारा कॉस्टेबल रामनिवास मीणा कॉस्टेबल लखन लाल मीणा व जीआरपी कॉस्टेबल रिंकू शर्मा सिविल हॉस्पिटल डबरा लेकर गए उक्त महिला के पास एक मोबाइल था जिससे उसके पति को फोन किया तथा उसके पिता को भी फोन किया सिविल हॉस्पिटल डबरा में डॉक्टर एस एस माहोर ने प्राथमिक उपचार किया बाद उसके पति लोकमान सिंह यादव सिविल हॉस्पिटल डबरा पहुंचे उसके पति ने उक्त महिला का नाम नीतू यादव उम्र 35 साल निवासी पिंटू पार्क ग्वालियर मोबाइल नंबर 7743 9493 45 बताया तथा बताया कि मेरी पत्नी डबरा में वृंदा सहाय कॉलेज में पढ़ाती है तथा ग्वालियर से डबरा आ रही थी बाद उक्त महिला के के पिता श्री रमेश यादव एसआई आतरी थाना भी मौके पर पहुंचे बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उक्त महिला को ग्वालियर के लिए रेफर किया बाद उक्त महिला के परिजन उक्त महिला को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए उक्त महिला के पास ग्वालियर से डबरा की यात्रा की एमएसटी नंबर यूसीसी 2082 0239 है