नेशनल लोक अदालत के तहत कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा की खण्डपीठ में घरेलू हिंसा के 27 प्रकरणों में समझौता एवं आपसी सुलह कराकर प्रकरणों का निराकरण किया गया।

नेशनल लोक अदालत के तहत कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा की खण्डपीठ में घरेलू हिंसा के 27 प्रकरणों में समझौता एवं आपसी सुलह कराकर प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा के समक्ष ग्राम धुवानी तहसील शिवपुरी निवासी प्रमोद जाटव पुत्र प्रहलाद जाटव और ग्राम सिरसौद निवासी श्रीमती लक्ष्मी जाटव पुत्री प्रमोद जाटव के बीच आपसी सुलह एवं समझौता कराकर प्रकरणों का निराकरण कर दम्पति को खुशी-खुशी अपने घर वापस भेजा। इस मौके पर दम्पत्ति द्वारा वरमाला डालकर खुशी जाहिर की और एक साथ रहने की शपथ भी ली।