नरवर क्षेत्र मे किराएदार होंगे सूचीबध -- नरबर थाना रिपुदमन सिंह राजावत
दीपक कुशवाहा
नरवर
एक औपचारिक चर्चा में नरवर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने पिछले दिनों नरवर की कुछ चोरियों की घटना में शामिल नाबालिक बच्चों के संज्ञान में आने वाद गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि क्षेत्र के नरवर मगरोनी कस्बों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी काफी संख्या में अध्ययन हेतु किराए के मकानों में निवासरत है अक्सर अनुभव किया गया है कि अपने माता पिता को पढ़ लिख कर योग्य व्यक्ति बनने का आश्वासन देकर जो बच्चे गांव से आकर नरवर में रह रहे हैं उनकी कार्यप्रणाली को संभवत बच्चों के मां-बाप अनविज्ञ बने हुए हैं जो अपने माता-पिता के नियंत्रण के अभाव में अच्छे विद्यार्थी बनकर परिवार और समाज ग्राम व नगर का नाम रोशन करने के स्थान पर नशाखोरी सट्टा जुआ तंबाकू शराब खोरी आदि की गिरफ्त में आकर अपराध जगत की ओर बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है राजावत ने कहा कि नगर में पिछले दिनों ट्रेस हुई बालक उत्कृष्ट विद्यालय व लक्ष्य कॉलेज की चोरी की घटनाओं में बालिक आरोपी टिंकू उर्फ पुरुषोत्तम के साथ पकड़े गए बाल अपराधियों की संलिप्तता के बाद पुलिस नरवर द्वारा विभिन्न मकानों में किरायेदारों की हैसियत से निवासरत किरायेदारों की एक सूची तैयार किए जाने के निर्देश स्टाफ सदस्यों को दिए गए हैं जो कस्बों के मकानों में किरायेदारों को सूचीबद्ध करेंगे तथा आधार व वोटर कार्डो से किरायेदारों का सत्यापन किया जावेगा राजावत ने कहा कि माता-पिताओं की अनदेखी व नियंत्रण के अभाव में स्वयं व परिवार का भविष्य बनाने गांव छोड़कर कस्बा में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई लिखाई के स्थान पर गलत आदतों की ओर विद्यार्थियों का आचरण को देखते हुए जिम्मेवार माता-पिताओं को पढ़ने वाले अपने बच्चों की निगरानी की जा कर उन्हें गलत रास्ते की ओर जाने से रोकना होगा ।।