नरवर करैरा बाईपास द्वितीय चरण का निर्माण शीघ्र- खान नरवर नगर के शासन नियुक्त योग्य नगर परिषद अध्यक्ष सगीर अहमद खान ने एक औपचारिक चर्चा में कहा है
नरवर करैरा बाईपास द्वितीय चरण का निर्माण शीघ्र- खान
मदन अग्रवाल/ दीपक कुशवाह
नरवर
नरवर नगर के शासन नियुक्त योग्य नगर परिषद अध्यक्ष सगीर अहमद खान ने एक औपचारिक चर्चा में कहा है कि बरसों से गहरे गड्ढों युक्त व पीड़ा दाई 2 किलोमीटर लंबी नरवर करैरा बायपास मार्ग नगर विकास की मुख्य रीढ होने के बावजूद भी पिछली सरकार ने नगर विकास के मुख्य कार्यो की अनदेखी की जाकर नगर को विकास से कोसों दूर रखा गया है लेकिन संपूर्ण नगर में क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामों के ग्रामीणों का मुख्य आवागमन मार्ग व व्यापारिक केंद्र नरवर नगर के मुख्य मार्ग के विकास हेतु विगत 15 वर्षों से कोई भी कारगर प्रयास नहीं किए गए लेकिन क्षेत्र के योग्य विधायक जसवंत जाटव व प्रदेश की कमलनाथ सरकार के समक्ष नरवर नगर की दुर्दशा युक्त रोड के निर्माण कार्य की विधिवत स्वीकृति प्राप्त होकर के प्रथम चरण में 126 लाख की राशि स्वीकृत होकर दुवाई दरवाजा से पंप हाउस तक के भूभाग में रोड़ निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्णता की ओर है साथ ही रोड के शेष 12 सौ मीटर के पंप हाउस से पोहा रोड व करेरा तिराहा तक के भूभाग को भी दो पुलिया डिवाइडर आदि सहित एक सौ बारह लाख की डीपीआर स्वीकृत होकर 12 मीटर चौड़ी रोड निर्माण की तकनीकी स्वीकृति भी प्राप्त होकर द्वितीय चरण के रोड निर्माण हेतु 5000000 की राशि प्रथम किस्त के रूप में मिलते ही टेंडर जून के अंत तक होकर द्वितीय चरण का रोड पूर्ण होने की बात कही है खान ने कहा कि नरवर करेरा बाईपास रोड को उत्कृष्ट रोड के रूप में निर्मित किया जा रहा है जो नगर विकास के साथ-साथ 40 ग्रामों के लोगों के आवागमन का मुख्य माध्यम होगा