नगर परिषद पिछोर के तत्वधान में श्री श्री 1008 गुरु कनार दास महाराज की स्मृति में कालिंद्री मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें  हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

नगर परिषद पिछोर के तत्वधान में श्री श्री 1008 गुरु कनार दास महाराज की स्मृति में कालिंद्री मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें  हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  जिसमें कवि  लटूरी लट्ठ 
सरदार भगवान दास 
राकेश श्रीवास्तव 
आदित्य राजोरिया 
अमित खरे 
कुंवारी मानसी 
आदि कवि  द्वारा  अपनी-अपनी प्रस्तुति दी


  वहीं कवियों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा
 100 साल पहले हमें तुमसे प्यार था आज भी है और कल भी रहेग
    ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बान आदि देश भक्ति भी
रोशनी देखकर हसीन चले आते हैं तुम्हारी जुल्फें देखकर जवान चले आते हैं