कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुरैना जिले में बोई जाने वाली फसलों की लागत मूल्य, उत्पादन एवं शुद्ध आय की गणना की जानकारी जिले के समस्त कार्यरत बैंको से प्राप्त की। जिसमें वर्ष 2020-21 में फसलों के ऋणमान तय किये गये। वर्ष में खरीफ, रबी की सभी फसलों की उत्पादन, लागत एवं शुद्ध आय की गणना हेतु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वास्तविक मूल्य आधार पर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 के लिये बाजरा, गेहूं एवं सरसों की फसल के लिये ऋणमान में वृद्धि की गई। शेष फसलों के लिये ऋणमान यथावत रखे गये है। इसी प्रकार मत्स्य पालकों के लिये भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण वितरण हेतु ऋणमान का निर्धारण किया गया। पशुपालक कृषकों के लिये भी गाय,भैंस, भेड, बकरी, मुर्गीपालन के लिये भी इकाई लागत के आधार पर ऋण बागवानी फसलों के लिये भी ऋणमानों का निर्धारण किया गया है।