जिले की नगर पालिका एवं परिषद में प्रशासक नियुक्त
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ग्वालियर जिले की नगर पालिका, नगर परिषदों में प्रशासक का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को आम निर्वाचन सम्पन्न होने एवं नगर पालिका/परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों के निर्वहन हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने प्रशासक नियुक्त किए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगर पालिका परिषद डबरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, नगर परिषद बिलौआ के लिए नायब तहसीलदार श्री श्यामू श्रीवास्तव एवं नगर परिषद पिछोर के लिए नायब तहसीलदार श्री आनंद गोस्वामी को प्रशासक नियुक्त किया है।
इसी क्रम में नगर परिषद भितरवार के लिए अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री के के सिंह गौर तथा नगर परिषद आंतरी के लिए तहसीलदार श्री अनिल राघव को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश पारित किए हैं।