जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की घोषणा, हर पंचायत में नियुक्त होगा पटवारी

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की घोषणा, हर पंचायत में नियुक्त होगा पटवारी



 






भोपाल। मध्यप्रदेश में लोगों की सहूलियत को देखते हुए सरकार अब हर पंचायत में एक पटवारी नियुक्त करेगी। यह जानकारी प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही पटवारियों की नई भर्ती प्रक्रिया की तैयारी में है।
श्री शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते कहा कि राज्य की हर पंचायत में अब पटवारी होगा। इसके लिए जल्द ही नई 4000 भर्तियां निकाली जाएंगी। इसके साथ ही पीसी शर्मा ने बताया कि 2017 में हुई पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल पूरे प्रदेश में 19000 पटवारियों के पद स्वीकृत हैं जबकि 22695 ग्राम  पंचायत। इस खाली स्थान को भरने के लिए 4000 पटवारियों के लिए  पद  और आ सकते हैं। यह प्रस्ताव पहले मंत्रिपरिषद और उसके बाद वित्त विभाग को जाएगा। उसके बाद मंजूरी मिलने पर भर्ती के लिए यह पद पीईबी को सौंपी जाएंगे जिसे  परीक्षाओं के आयोजन में 6 माह का समय लग सकता है। इसके बाद पटवारियों की भर्ती की जाएगी। 

प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी

वही मंत्री पीसी शर्मा ने आइफा के आयोजन को लेकर कहा कि आइफा प्रदेश को दुनिया में अलग पहचान दिलाएगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी। औद्योगिक संस्थानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी। इस पर सरकार काम कर रही है। औद्योगिक संस्थानों को अब सस्ती बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पर सरकार काम कर रही है।