जन-सुनवाई में रेडक्रॉस से चार जरूरतमंदों को मिली 31 हजार की सहायता  बीपीएल कार्ड का गलत उपयोग करने पर एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश 

जन-सुनवाई में रेडक्रॉस से चार जरूरतमंदों को मिली 31 हजार की सहायता 


बीपीएल कार्ड का गलत उपयोग करने पर एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश


राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी सहित अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उनके निराकरण की कार्रवाई की। 


कलेक्टर श्री चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान प्रत्येक आवेदक की समस्या को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ सुनते हुए अधिकारियों को निराकण करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस के माध्यम से चार लोगों को 31 हजार रूपए की तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदाय की। जिसमें गल्ला कोठार मुरार निवासी श्रीमती रामवती पत्नी नत्थू को 10 हजार, निम्बाजी खो निवासी कु. सिमरन माहौर पिता स्व. विनोद माहौर को 10 हजार, रॉक्सीपुल निवासी श्री इन्दरसिंह चौहान को 10 हजार की राशि और लक्ष्मण तलैया निवासी श्रीमती कोसाबाई को एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदाय कर खाद्यान्न प्रदाय करने के आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने तारागंज निवासी श्री मोहन सिंह परिहार को रेडक्रॉस से चश्मा प्रदाय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आनंदनगर ग्वालियर निवासी श्रीमती प्रीति मोहले को, जबकि श्रीमती मीना पत्नी बारेलाल कैन को बेटी की शादी हेतु एक क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता पवार द्वारा गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाकर उसका दुरूपयोग करने के आरोप में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई कर हितग्राही को सहायता दें। 
कलेक्टर ने इस दौरान सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ जो भी कर्मचारी किसी भी कारण से निलंबित किया गया है वह निलंबन अवधि में निर्धारित मुख्यालय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। 


बिना सूचना के जन-सुनवाई में उपस्थित होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने एक नेत्रहीन छात्र को छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था करने के सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने दाताराम पुत्र लज्जाराम का इलाज कराए जाने हेतु समग्र आईडी बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 


जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।