होड़ल की पाण्डवन कालोनी में किन्नरों ने बृज पाण्डवन गौशाला ने नाम से बेसहारा गौवंशो को सहारा देने व गऊ सेवा करने लिऐ एक एक गौशाला का निर्माण किया
होड़ल की पाण्डवन कालोनी में किन्नरों ने बृज पाण्डवन गौशाला ने नाम से बेसहारा गौवंशो को सहारा देने व गऊ सेवा करने लिऐ एक एक गौशाला का निर्माण किया जिसका नेतृत्व किन्नरों की सीनियर कुमकुम किन्नर कर रही हैं और इन सबका मानना हैं पता नही कैसे कर्म किये होंगे हमने जिसके कारन हमको किन्नरों का जन्म मिला लेकिन अब समय मिला हैं तो इस समय को अपनी गऊ माता की सेवा में लगाना हैं क्या हुआ हमको माँ की सेवा करने का अवसर नही मिला लेकिन गऊ माँ की सेवा कर मन में अपार खुशियों का सेलाब दौड़ता हैं और पूर्णानंद की प्राप्ति होती हैं आइये इस माध्यम से गऊ सेवा करे ।
जय गऊ माता की
जय गोपाल की
गऊ रक्षा सेवा समिति होडल,
बृज पाण्डवण गौशाला