डबरा ब्रेकिंग/- स्वच्छता सर्वेक्षण में बनाने का सपना देख रही डबरा नगर पालिका का सपना शायद यह फोटो साकार कर दे
डबरा ब्रेकिंग/- स्वच्छता सर्वेक्षण में बनाने का सपना देख रही डबरा नगर पालिका का सपना शायद यह फोटो साकार कर दे। डबरा नगरपालिका के पास सिविल अस्पताल के रास्ते के पास कचरे कादेर इस बात को साबित करता है कि डबरा नगरपालिका का स्वच्छता सर्वेक्षण में नाम आना तो दूर की बात शायद सबसे निचले पायदान पर नाम जरूर हो सकता है शहर की दुर्दशा शायद ऐसी कमरों में बैठे अधिकारियों को पता भी ना हो इस शहर में जाम धूल और गंदगी से लोग कैसे जूझ रहे हैं खर्च की बात आती है तो कमीशन के नाम पर नगर पालिका कार्यालय में बैठे बड़े से बड़े अधिकारियों को कमीशन चाहिए यह हम नहीं कह रहे हैं कि नगर पालिका द्वारा दिए गए ठेको का हाल है ।