डबरा ब्रेकिंग/- नए सिंघम की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त।

डबरा ब्रेकिंग/-


नए सिंघम की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त।


डबरा शहर के कोचिंग सेंटरों पर गांव देहात एवं शहर क्षेत्र से आने वाली बेटियों की सुरक्षा की कवायद शायद कभी किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की लेकिन सिटी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक संतोष विश्वकर्मा द्वारा की जा रही कार्रवाई से अब कोचिंग सेंटरों पर भटकने वाले मजनुओं की खैर नहीं...।


इसी को ध्यान में रखते हुए आज शहर के अग्रसेन चौराहे पर स्कूली नाबालिग छात्रों द्वारा फर्राटे भर रही मोटरसाइकिलो की चेकिंग की गई जिसमें नाबालिक छात्रों एवं कोचिंग सेंटरों के आसपास मजनुओं के द्वारा तेज गति से बाईक चलाते हुये  पकड़ा गया.। पकड़ी गई बाइक के दस्तावेज एवं छात्रों के पालको की निगरानी में बाइकों को वापस किया जाएगा। इसके अलावा उन सभी छात्रों को छोड़ दिया है जिनके आज पेपर थे।


वहीं उप निरीक्षक संतोष विश्वकर्मा ने सभी पालकों से अपील की है अपने नाबालिग बच्चों कों मोटरसाइकिल चलाने के लिये न दें..।
*🏹नोट..ऐसी कार्यवाही कटारिया चौराहे के इंदरा मार्केट पर भी होना चाहिए.. क्योंकि यहां भी छात्राओं के साथ सामाजिक प्रवृत्ति के लड़के भारी संख्या में खड़े होकर तंज कसते।*