डबरा ब्रेकिंग/_ नाबालिक बालक को जाम लगे होने के कारण अपहरणकर्ता बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।

डबरा ब्रेकिंग/_


नाबालिक बालक को जाम लगे होने के कारण अपहरणकर्ता बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।


डबरा के वार्ड क्रमांक 23 गुरुद्वारा रोड पर रहने वाले मासूम नाबालिग बेदू कुदरिया उम्र 9 वर्ष का अपहरण करने का मामला सामने आया है।.
फोर व्हीलर में डालकर बालक का अपहरण कर ले जा रहे थे अज्ञात लोग लेकिन शुगर मिल चौराहे पर जाम लगे होने के कारण नाबालिक बालक को उतार कर भाग गए अज्ञात लोग। नाबालिग युवक को पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिसे परिजन अस्पताल ले जाने की बात कह रहे हैं..। अब देखना होगा कि कौन ऐसे लोग हैं जो बालक का अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे और इनसे क्या जाति दुश्मनी है यह परिजनों की शिकायत के बाद ही पुलिस  मामले की तह तक जाने का प्रयास कर सकती है।