डबरा ब्रेक *सिटी थाना पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी* 25 साल से हत्या के मामले में सजायहाफता फरार पांच हजार के इनामी को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
डबरा ब्रेक
*सिटी थाना पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी*
25 साल से हत्या के मामले में सजायहाफता फरार पांच हजार के इनामी को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र गौर के दिशा निर्देशन में एसडीओपी उमेश तोमर के नेतृत्व मे सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल व टीम की कार्यवाही किया
हत्या में सजायहफ्ता फरार पांच हजार के इनामी को सिटी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी थाना क्षेत्र के बेलगड़ा ग्राम के पास जंगल से किया गिरफ्तार
फरार सजायहाफ्ताआरोपी अभय सिंह निवासी बेलगड़ा को किया गिरफ्तार
हत्या, चोरी ,के कई संगीन मामलों में आदतन अपराधी है आरोपी
25 साल से फरार आरोपी को पकड़ने में सराहनिय भूमिका थांना प्रभारी यसवंत गोयल, ए एस आई श्रीकृष्ण गुर्जर, हेड कॉस्टवल गंगा सिंह गुर्जर,आरक्षक शिवशान्त पांडे,जीतू तिवारी, रोहतास जाट,प्रबीन जाट सिटी थांना डबरा देहात की सयुंक्त कार्यवाही