बंदियों को रोजगार से जोड़ने की जिला प्रशासन की अभिनव पहल
जिला प्रशासन ग्वालियर ने सेंट्रल जेल ग्वालियर में बंदियो को फर्नीचर मरम्मत का कार्य का प्रशिक्षण प्रदाय कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की अभिनव पहल की गई है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर सेंट्रल जेल ग्वालियर में बंदियों को विभिन्न हुनरों (स्किल) के अनुरूप उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए गए हैं। सेंट्रल जेल में बंद बंदियों द्वारा कागज के लिफाफों के निर्माण के साथ फर्नीचर मरम्मत के कार्य से भी उन्हें जोड़ा जा रहा है। इसके लिए विभिन्न शासकीय कार्यालयों में उपयोग में होने वाले फर्नीचर की मरम्मत का कार्य बंदियों से कराया जायेगा। इस कार्य से मिलने वाली राशि से जेल की अतिरिक्त आय होने के साथ बंदियों की सजा पूरी होने के बाद समाज में जहां रोजगार प्राप्त होगा वहीं वे अपनी बेहतर जिंदगी जी सकेंगे।