14 फरवरी (वेलेंटाइन-डे) मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
14 फरवरी (वेलेंटाइन-डे) मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
14 फरवरी (वेलेंटाइन-डे) पर ग्वालियर में मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में समारोहपूर्वक आयोजन होगा। इस दिन जिले के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में मातृ-पिता पूजन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर यह आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में मातृ-पिता पूजन दिवस के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अधिकारियों से कहा है कि गत दिनों कलेक्ट्रेट में भरण-पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु भी आयोजन किया गया था। इस शिविर में आने वाले वृद्धजनों को मातृ-पिता पूजन समारोह में भी आमंत्रित किया जायेगा। इस आयोजन के संबंध में एडीएम श्री किशोर कान्याल को नोडल अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह में कर सभी विभागीय अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में संभव नहीं हैं, उन प्रकरणों में कारण सहित जानकारी प्रेषित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में धोखाधड़ी एवं गबन के जिन प्रकरणों में पुलिस प्रकरण कायम किए गए हैं उनमें राशि वसूली की कार्रवाई भी प्रभावी रूप से की जाए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि धोखाधड़ी एवं गबन के मामलों में जो आरोपी फरार हैं उनके घर के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में फरार लिखाया जाए। इसके साथ ही एन्टी माफिया अभियान के तहत भी प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिन प्रकरणों में पुलिस प्रकरण कायम किए गए हैं उनकी नियमित समीक्षा कर आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए। वन विभाग के अधिकारियों को भी वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया।
ग्वालियर में आधुनिक शिक्षा भवन बनाया जायेगा
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि ग्वालियर शहर में एक आधुनिक शिक्षा भवन बनाने का कार्य भी किया जायेगा। भवन को बनाने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी एक-एक दिन का वेतन भी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, माइनिंग आदि विभागों से भी सहयोग लिया जायेगा। इस भवन के निर्माण के लिए शीघ्र ही स्थल का चयन कर मार्च माह में ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि इसके लिये ग्वालियर जिला अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन का गठन किया जायेगा। इस एसोसिएशन के माध्यम से ही स्कूल का निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे शासकीय स्कूल जिनके परिणाम अच्छे हैं, उन संस्थाओं के प्राचार्यों को भी इस एसोसिएशन से जोड़ा जायेगा। इस एसोसिएशन के कलेक्टर पदेन संरक्षक तथा गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत रहेंगे। इसके सचिव का कार्य डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से किया जायेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि यह स्कूल 10+2 स्तर का रहेगा। प्रथम चरण में आठवीं तक की कक्षायें प्रारंभ की जायेंगीं। यह स्कूल आधुनिक और भव्य हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। स्कूल में प्लेग्राउण्ड का निर्माण भी किया जायेगा।