<no title>जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का आरक्षण जिला मुख्यालय पर 30 को  ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं पंच का आरक्षण विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा 

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का आरक्षण जिला मुख्यालय पर 30 को 


ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं पंच का आरक्षण विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा


जिला स्तरीय कार्यक्रम घोषित 


शासन के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 की प्रक्रिया के अंतर्गत जिला पंचायत ग्वालियर के निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पदों के आरक्षित स्थानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं की अवधारणा हेतु चक्रानुक्रम से एवं जनसंख्या के अनुपात में अवरोही क्रम के आधार पर आरक्षित किया जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इसके लिए कार्यक्रम घोषित किया है। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण स्थल की अवधारणा जिला स्तर पर तथा जनपद पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण विकासखण्ड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशन में सम्पन्न किया जायेगा। 


जिला पंचायत ग्वालियर के निर्वाचन का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण भी 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया जायेगा। 


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत मुरार के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार के कार्यालय में, जनपद पंचायत घाटीगाँव के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घाटीगाँव के कार्यालय में, जनपद पंचायत डबरा के आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा के कार्यालय में किया जायेगा। 


इसी प्रकार जनपद पंचायत भितरवार के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भितरवार में किया जायेगा। ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच पदों का आरक्षण जनपद पंचायत घाटीगाँव में 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे डबरा की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा के कार्यालय में तथा ग्राम पंचायत भितरवार के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण 27 जनवरी को ही प्रात: 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भितरवार के कार्यालय में किया जायेगा।