ताबड़तोड़ चोरियों के पीछे सिटी पुलिस के गस्त में चोरों ने लगाई सेंघ.... आगे सिटी पुलिस कहां कर रही है क्षेत्र में गश्त
ताबड़तोड़ चोरियों के पीछे सिटी पुलिस के गस्त में चोरों ने लगाई सेंघ....
आगे सिटी पुलिस कहां कर रही है क्षेत्र में गश्त
डबरा------ शहर में आम आदमी की सुरक्षा के लिए सिटी पुलिस कॉलोनियों में गश्त करती है लेकिन वर्तमान परिवेश में देखा जा रहा है कि सिटी पुलिस की मोबाइल ना तो दीदार कॉलोनी में गश्त करती है और ना ही विवेक विहार कॉलोनी और ना ही ऊषा कॉलोनी में इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिटी पुलिस की मोबाइल गाड़ी आखिर का कहां गश्त कर रही है
चोर रात्रि में गश्त करके पुलिस के गस्त को भेदतेे हुए अपनी कार्यप्रणाली को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दी रहै है........ . आखिरकार पुलिस का गस्त लग रही है अगर पुलिस का गस्त होता तो चोरिया नहीं होती....... पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सख्त निर्देश दिए हैं पुलिस शहर के अंदर लगातार गश्त करें लेकिन सिटी पुलिस की कार्यप्रणाली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के विपरीत चल रही है ना तो सिटी पुलिस की मोबाइल में गश्त कर रही है जिससे शहर के अंदर चोरियों की वारदात बढ़ रही
हालात इतने गंभीर बनते जा है किस सिटी थाना प्रभारी को रात्रि में गश्त करना चाहिए लेकिन गत क्यों नहीं किया जा रहा है यह बात समझ से परे है जो लोग रात्रि में ड्यूटी कर रहे हैं वह लोग अवैध वसूली के लिए रेत की ट्रॉली ओं का इंतजार कर रहे है अगर रेत की टोलियां ना सही तो भूसी की टोलियां चाहिए आखिरकार बसूली होना चाहिए तो गस्त किस नाम का...... राजधानी मीडिया के लिए घनश्याम बाबा की रिपोर्ट