स्वच्छता अभियान के तहत नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने हेतु किए जा रहे सफाई कार्य का रविवार को प्रात: भ्रमण कर जायजा लिया।
स्वच्छता अभियान के तहत नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने हेतु किए जा रहे सफाई कार्य का रविवार को प्रात: भ्रमण कर जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान गंदगी पाए जाने पर नगर निगम के अमले को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान नागरिकों को सफाई कार्य में नगर निगम अमले को सहयोग देने को भी कहा।
नगर के भ्रमण के दौरान गुढ़ी-गुढ़ा नाका क्षेत्र में सांई कॉलोनी में साफ-सफाई कार्य का अवलोकन कर कॉलोनी में स्थित मंगल भवन परिसर में फैली गंदगी को तत्काल हटाने के नगर निगम अमले को निर्देश दिए।
इस दौरान बाउण्ड्रीवॉल बनाए जाने और मंगल भवन की मरम्मत एवं पुताई कर उसे पुन: स्वरूप में लाने के निर्देश दिए। जिससे स्थानीय नागरिक मांगलिक कार्यों में उसका उपयोग कर सकें। कॉलोनीवासियों से साफ-सफाई पर चर्चा करते हुए सफाई कार्य में नगर निगम के अमले को भी सहयोग करने को कहा।