शिक्षा जीवन के लिए उतनी ही जरूरी है जितना जीवन के लिए भोजन:-------- अनुज शिवहरे
रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। शिक्षा जीवन के लिए उतनी ही जरूरी है, जितना जीवन के लिए भोजन क्योकि भोजन के बगैर इंसान जीवित नहीं रह सकता ठीक उसी प्रकार जो इंसान शिक्षित नहीं है वह जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता वहीं इंसान लक्ष्य को हासिल करता है जो शिक्षा में परिपक्व है उक्त उद्गार शासकीय हाईस्कूल सर्वा कोसा में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अनुज शिवहरे ने छात्र-छात्राओ के बीच प्रतिभा पर्व पर व्यक्त किए।
श्री शिवहरे ने छात्रो से कहा वहीं इंसान कलेक्टर, आईपीएस अधिकारी और अन्य नौकरियों में वहीं लोग पंहुचते है जो शिक्षित होते है उन्होनें कहा आज जिस जगह कक्षा में आप बैठे हो कभी हम भी यहीं बैठा करते थे लेकिन शिक्षा के प्रति भूख जिस छात्र में होती है वह छात्र अपने लक्ष्य को साध कर चलता है वह ऊचांईयों तक पंहुचता है जीवन में बडा आदमी बनने के लिए शिक्षा से बडा कोई हथियार नहीं है जो लोग शिक्षित होते है उनका समाज में मान और सम्मान होता है।
श्री शिवहरे ने प्रतिभा पर्व पर विद्यार्थियों से यह भी कहा काॅपी, किताबो का ज्ञान और उनका रिवीजन तथा गुरूओं द्वारा पढाया हुआ पाठ जो विद्यार्थी घर पंहुचकर दोबारा पढते है वह कभी फैल नहीं होते श्री शिवहरे ने यह भी कहा प्रत्येक विद्यार्थी को अपना समय निश्चित करके पढाई करना चाहिए साथ में खेलना भी चाहिए जिससे पढाई का बोझ मानसिक संतुलन को न खोएं उन्होने अंत में कहा जीवन में शिक्षा को एक हथियार बनाकर जो विद्यार्थी चलते है वहीं एवरेस्ट जैसी चोटी को हासिल करते है इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एवं अधीनस्थ शिक्षकगण मौजूद थे