सेवढा ब्रेकिंग।।। मंडी टैक्स की चोरी का खुलासा दतिया जिले के सेवड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले इंदरगढ़ क्षेत्र में एवं दतिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गोराघाट थाना क्षेत्र में चल रहे
सेवढा ब्रेकिंग।।।
मंडी टैक्स की चोरी का खुलासा दतिया जिले के सेवड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले इंदरगढ़ क्षेत्र में एवं दतिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गोराघाट थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गुड क्रेशर संचालक इन दिनों डबरा मंडी में गुड़ बेचने के बजाय बाहर के व्यापारियों को ऑन स्पॉट ही डिलीवरी दे रहे हैं जिससे दतिया ग्वालियर डबरा मैं बनी मंडी क्यों को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है राजस्थान हरियाणा पंजाब आदि प्रदेशों से व्यापारी ऑन स्पॉट गुड़ की डिलीवरी कर रहे हैं और रात के अंधेरे में ट्रकों में भरकर गुड़ की सप्लाई बाहर भेज रहे हैं इससे स्थानीय मंडियों को भारी राजस्व की हानि हो रही है ऐसा भी नहीं है कि इन मंडी कर्मचारियों को इस संबंध में कोई जानकारी ना हो यह सारा खेल मंडी कर्मचारियों और मंडी इंस्पेक्टरों एवं मंडी सचिव की मिलीभगत से ही संचालित हो रहे हैं ऐसा ही मामला एसडीओपी सेवड़ा ने गुड से भरी मेटाडोर आईसर गाड़ी पकडी जो बिना गेट पास के जा रही थी।। गुड़ से भरी आइसर
एस डी ओ पी सेवढा ने की जप्त।
मंडी सेवढा की लापरवाही हुई उजगार।
पुलिस अभिरक्षा में सेवढा थाना में रखवाया उक्त वाहन ।।