संदेही नौजवान बहला-फुसलाकर ले गया नाबालिग किशोरी को

संदेही नौजवान बहला-फुसलाकर ले गया नाबालिग किशोरी को


डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी दफाई से एक संदेही नौजवान नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले गया जब किशोरी घर में नहीं मिली तो परिजनों ने काफी जगह खोजबीन की सफलता न मिलने पर अन्ततः परिजन पुलिस थाने पंहुचे और संदेही युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


 पुलिस से मिली जाानकारी के अनुसार आदिवासी दफाई स्थित टीकमगढ से आकर पूरे परिवार के साथ 10 वर्षाें से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था लेकिन 8 दिसंबर की रात्रि 8 बजे 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी काजल (काल्पनिक नाम) को दफाई का ही नौजवान शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया परिजनों ने दफाई स्थित संतोष आदिवासी पर संदेह जताया है पुलिस ने संदेही संतोष आदिवासी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


इनका कहना......


 किशोरी की उम्र 15 वर्ष है यह परिवार कई वर्षाें से यहीं निवास कर रहा है दफाई का ही संतोष आदिवासी नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया हालांकि परिजनों ने काफी खोजबीन की तब जाकर आज पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आए पुलिस ने आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


   सुरेन्द्र सिंह कुशवाह (पिछोर थाना प्रभारी)