सडक हादसे में हुए शहीद आर्मी के जवान को दिया सैनिक सम्मान तिरंगे में लपेटकर मुक्तिधाम में बंदूको से दी सलामी ......

सडक हादसे में हुए शहीद आर्मी के जवान को दिया सैनिक सम्मान


तिरंगे में लपेटकर मुक्तिधाम में बंदूको से दी सलामी ......


 रिपोर्ट/-----_ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। सडक हादसे में शहीद आर्मी जवान रामेन्द्र सिंह तोमर को नगर के मुक्तिधाम में ससम्मान सैनिक सम्मान दिया गया और रायफलों से सलामी दी गई उस वक्त मुक्तिधाम में शहीद के परिजनों के अलावा नगर के सैकडों लोग शहीद को सम्मान देने पंहुचे आर्मी कैन्ट से आए 14 जवानो ने अंतिम संस्कार से पूर्व शहीद का शव तिरंगे में लपेटकर पुष्पहारों से श्रद्धांजलि अर्पित की लोगो ने नम आंखो से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 


    दरअसल, जबलपुर से जम्मू स्थित ऊधमपुर स्थानांतरण होने पर आर्मी जवान रामेन्द्र ंिसह तोमर अपने परिवार को डबरा स्थित अपने पुस्तैनी मकान पर शिफ्ट करने आए हुए थे और किसी खास काम से बीते गुरूवार की शाम बाइक पर सवार होकर ग्वालियर से लौट रहे थे इसी बीच जौरासी घाटी स्थित आर्मी के जवान में किसी अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारी थी जिस टक्कर में आर्मी का जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज मुरार स्थित आर्मी कैन्ट अस्पताल में चलते हुए इलाज के दौरान आर्मी जवान की मौत हो गई जिसे शुक्रवार को आर्मी जवानों द्वारा ससम्मान तिरंगे में लपेटकर उन्हें उनके घर लाया गया जहां से आर्मी जवान की शव यात्रा मुक्तिधाम पंहुची और मुक्तिधाम में आर्मी जवानों ने शहीद को सैनिक सम्मान भी दिया। 


 आर्मी में एलटीएडी रेजीमेंट्स में तैनात हवालदार रामेन्द्र सिंह तोमर का परिवार के कई सदस्य आर्मी में रहे है शहीद रामेन्द्र को नहीं पता था कि ऊधमपुर जाॅइन करने से पूर्व ही सडक हादसे में उनकी मौत हो जाएगी जब आर्मी से आए सैनिकों ने तिरंगे झण्डे को ससम्मान शहीद के भाई को दिया।