रविवार की दोपहर सिंध नदी मैं पनडुब्बी निकालने पहुंचे धनपाल की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई थी रात्रि में स्थानीय प्रशासन ने धनपाल के शव को निकालने की काफी प्रयास किए लेकिन रात्रि में सफलता नहीं मिल सकी..

Dabra/---- रविवार की दोपहर सिंध नदी मैं पनडुब्बी निकालने पहुंचे धनपाल की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई थी रात्रि में स्थानीय प्रशासन ने धनपाल के शव को निकालने की काफी प्रयास किए लेकिन रात्रि में सफलता नहीं मिल सकी........... सोमवार की सुबह एसडीएम राघवेंद्र पांडे अपनी प्रशासनिक टीम को साथ लेकर एसडीओपी उमेश सिंह तोमर सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस बल के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम भी धनपाल केशव को खोजने में लगी हुई है 1:30 तक धनपाल केशव को खोजने में टीम को कोई सफलता नहीं मिली है क्योंकि जिस जगह धनपाल डूबा था उसका शव वहां से दूसरी जगह वहकर पहुंच गया है इसीलिए यह निश्चित नहीं है कि धनपाल का शव किस जगह नदी में फंसा हुआ है......... पुलिस और प्रशासन तथा दतिया जिले की टीमली लगातार प्रयासरत है की धनपाल शव सिंध नदी से निकाला जा सके............ दरअसल सुदामा रावत विजयपुर गांव से भोला बाथम रामहेत, और धनपाल बाथम को ₹6000 की मजदूरी में सिंध नदी में डूबी पनडुब्बी को निकलवाने के लिए पहुंचा था बोला बाथम ने प्रशासन के अधिकारियों को दिए कथनों में यह बात बताई थी............... राजधानी मीडिया के लिए घनश्याम बाबा की रिपोर्ट