मुस्कान जरूरी है यारों कृति का डीआरएम ने किया लोकार्पण
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने श्याम श्रीवास्तव 'सनम' की कृति चेहरे पर 'मुस्कान जरूरी है यारों' का लोकार्पण किया इस अवसर पर विशेष रूप से अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर एवं वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय), निमोर्द कुमार एव अमित गोयल (सीडीएसटी) राजभाषा अधिकारी एम.एम. भटनागर रहे कवि राकेश वीरकमल, श्यामजी यादव, भगवान दास, श्रीकांत अन्य कवि साहित्यकार, समाज सेवियों ने सनम को कृति चेहरे पर 'मुस्कान जरूरी है यारो' के लिए कोटि-कोटि बधाई दी।